नई दिल्ली 22 अगस्त।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बौद्धिक सम्पदा अपराधों से कड़ाई से निपटने की जरूरत है।
श्री सिंह ने आज यहां बौद्धिक सम्पदा अधिकारों पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि एनडीए सरकार ने देश में इन अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में कई नये कदम उठाये हैं।उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को समुचित जानकारी और प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के उल्लंघन पर रोक लगाई जा सके।
वाणिज्य और उद्योगमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि सुरक्षित भविष्य के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकारों की रक्षा किस प्रकार की जाए। गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कार्यशाला में कहा कि उनका मंत्रालय अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को लागू करने की योजना बनायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India