
मांडया(कर्नाटक) 30 दिसम्बर।केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देशभर में अगले तीन वर्षों में पंचायत स्तर पर दो लाख प्राथमिक दुग्ध डेयरी खोली जायेंगी।
श्री शाह ने आज यहां एक मेगा डेयरी के उद्घाटन के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इस पहल से दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा और भारत दुग्ध उत्पादन तथा निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनेगा। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि सहकारिता मंत्रालय दुग्ध उत्पादकों को हरसंभव तकनीकी सहायता उपलब्ध करायेगा।
श्री शाह ने कर्नाटक में दुग्ध सहकारी समितियों की समृद्धि पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में 1975 में 66 हजार किलो-लीटर दुग्ध प्रसंस्करण होता था, जो अब 82 लाख किलो-लीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संगठनों का टर्न-ओवर 25 हजार करोड रूपये का हो चुका है। गृहमंत्री ने कहा कि राजस्व का 80 प्रतिशत हिस्सा दुग्ध उत्पादक किसानों को जाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India