Thursday , September 18 2025

चार वर्षो की तुलना में वर्ष 2022 सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर सर्वाधिक शांत- दिलबाग

जम्मू 31 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज कहा कि पिछले चार वर्ष की तुलना में वर्ष 2022 सुरक्षा की दृष्टि से सर्वाधिक शांत वर्ष रहा है।

    श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बहुत सारे कामयाब ऑपरेशन हुए 186 दहशतगर्द जिसमें 56 फारन ट्रेरिस्‍ट‍िट यानी कि पाकिस्‍तान से आए हुए, पाकिस्‍तान के रहने वाले दहशतगर्द है। जो लश्‍करे तैयबा और जैश ए मोहम्‍मद के साथ वावस्‍ता रहे। उनका भी सफाया हुआ। जो सरहद पार से साजिशें होती रहती हैं कि यहां के लोकल यूथ उनको तशदद के रास्‍ते पर चलाया जाए। उसकी गिनती सिर्फ 100 तक रही। जिसमें से 18 ही लोग बचे हैं।

    श्री सिंह ने कहा कि पुलिस के लिए नए साल का संकल्प – मिशन जीरो टेरर और राज्य में आतंकी परिवेश को खत्म करना है।