पूरी दुनिया आज नए साल की पहली सुबह का आनंद उठा रही है। पुराने साल को विदा करने के साथ ही लोग नए साल से काफी उम्मीदें लगाते हैं। लोग उम्मीद करते हैं कि नए साल उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा, इसी उम्मीद के साथ नए साल का स्वागत धूमधाम से करते हैं और जश्न मनाते हैं। नव वर्ष के मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजने की परंपरा है। आप भी अपने करीबियों को ये खास मैसेज भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

1. स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढेर सारी बधाई
2. नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ ।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
3. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो
4. नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो ।
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
5. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
7. नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
8. नए रंग हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
9. सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें।
नए साल की हार्दिक बधाई।
10 . जो साल गुजर गया गमों में,
उसको गुजर जाने दो
ये साल खुशियों का होगा
इसको उभरने दो।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India