Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / काले धन पर अंकुश लगाने स्विट्जरलैंड के साथ समझौता

काले धन पर अंकुश लगाने स्विट्जरलैंड के साथ समझौता

नई दिल्ली 22 दिसम्बर।विदेशों में जमा काले धन पर अंकुश लगाने के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत पहली जनवरी से दोनों देशों के बीच स्वतरू ही टैक्स संबंधी सूचना का आदान-प्रदान होने लगेगा।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) ने एक ट्वीट में बताया कि स्विट्जरलैंड में संसदीय प्रक्रिया पूरी होने और आपसी समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद अब भारत और स्विट्जरलैंड के बीच पहली जनवरी 2018 से सूचना का आदान-प्रदान शुरू हो जायेगा।

इस समझौते पर सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्र और भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत एंद्रेज बॉम ने कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये।