Monday , September 30 2024
Home / देश-विदेश / देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4777 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए कम..

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4777 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस हुए कम..

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले घटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 4,777 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 24 सितंबर को कोरोना के 4,912 मामले दर्ज किए गए थे।

कम हुए एक्टिव मरीज

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 5,196 लोग रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस भी अब कम हो गए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 43,994 रह गए हैं। 24 सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 44,436 थी।

24 घंटे में 23 मरीजों की मौत

कोरोना से बीते 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 11 मरीजों की मौत हुई। बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 45 लाख 68 हजार 114 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 28 हजार 510 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4 करोड़ 39 लाख 95 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 0.10 फीसद है। जबकि रिकवरी रेट 98.72 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर 1.58 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.63 फीसद हो गई है।

217.57 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 217.57 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102.61 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है। 94.75 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। वहीं, 20.20 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। कोविन एप पर मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 15,63,151 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।