रांची 23 दिसम्बर।राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 16 अन्य लोगो को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज दोषी करार दिया।इसके साथ ही लालू समेत सभी 16 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।अदालत आगामी 03 जनवरी को इन सभी को सजा सुनायेगी।
अदालत ने इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के अलावा बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया।
अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया है।अवैध ढंग से धन निकालने के इस मामले में लालू प्रसाद यादव एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था,इनमें से 11 की मौत हो चुकी है। वहीं तीन सीबीआई के गवाह बन गये जबकि दो ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था जिसके बाद उन्हें 2006-07 में ही सजा सुना दी गयी थी. इसके बाद 22 आरोपी बच गए थे, जिनको लेकर यह फैसला सुनाया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India