Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / भारत अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में

भारत अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में

नई दिल्ली 05 फरवरी।मौजूदा चैंपियन भारत अंडर-19 क्रिकेट विश्‍वकप के फाइनल में पहुंच गया है।

दक्षिण अफ्रीका में कल पहले सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की पूरी टीम 43 ओवर और 1 गेंद में 172 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने 35 ओवर और 2 गेंद में बिना किसी नुकसान के 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल को 105 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा सेमीफाइनल कल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होगा। विजेता टीम रविवार को फाइनल में भारत से खेलेगी।