Thursday , September 18 2025

खनन कंपनियां श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाए नीतियां – राष्ट्रपति

नई दिल्ली 17 अगस्त।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खनन कंपनियों से श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण की नीति बनाने को कहा है।

     श्री कोविंद ने आज यहां खनन क्षेत्र से संबंधी 2013 और 2014 के राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान करते हुए खनन कंपनियों से खानों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाने को कहा।उन्होने कहा कि अत्याधिक जोखिम भरे खान में काम करने लोगों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। फिर भी सुरक्षा उपायों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं है,और उसके लिए ऊंचे पेशेवर मानदंडों की जरूरत होती है।

     उन्होने कहा कि खनिज पदार्थों के खनन और उनके प्रबंधन को राष्ट्र निर्माण की समग्र योजना से जोड़ना होगा। भारत के पास पर्याप्त खनिज संपदा है और यह रोजाना औसतन दस लाख से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मुहैया कराता है।

    राष्ट्रपति ने कहा कि इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि खनन के कारण पर्यावरण को कोई क्षति नहीं पहुंचे।कार्यक्रम में 37 कंपनियों को विजेता और 34 कंपनियों को उप-विजेता के पुरस्कार प्रदान किये गये।