Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / प्रवर्तन निदेशालय ने यादव सिंह की छह करोड की सम्पत्ति की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने यादव सिंह की छह करोड की सम्पत्ति की जब्त

नई दिल्ली 24 दिसम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह की लगभग छह करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

निदेशालय ने कहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अब तक यादव सिंह की लगभग 26 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर निदेशालय ने 2015 में दो अलग-अलग मामलों में यादव सिंह पर मनी लांड्रिंग के आरोप लगाए थे।

सीबीआई ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त होने और आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।