Saturday , January 25 2025
Home / खेल जगत / कप्‍तान रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद जमाया वनडे शतक, पढ़े पूरी खबर

कप्‍तान रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद जमाया वनडे शतक, पढ़े पूरी खबर

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए इंदौर का होल्‍कर स्‍टेडियम लकी साबित हुआ। हिटमैन ने मंगलवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में करीब तीन साल का सूखा खत्‍म करते हुए शतक जमाया। 35 साल के रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में केवल 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की।

रोहित शर्मा ने 9 चौके और 6 छक्‍के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक रहा। इससे पहले 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए वनडे में उन्‍होंने 82 गेंदों में शतक जड़ा था। बहरहाल, रोहित शर्मा ने अपने करियर का 30वां शतक जमाया और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

  • 82 गेंदें बनाम इंग्‍लैंड, नॉटिंघम, 2018
  • 83 गेंदें बनाम न्‍यूजीलैंड, इंदौर, आज
  • 84 गेंदें बनाम वेस्‍टइंडीज, गुवाहाटी, 2018

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक जमाए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर विराट कोहली काबिज हैं। कोहली ने अब तक 46 शतक जमाए हैं।

वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 49 – सचिन तेंदुलकर
  • 46 – विराट कोहली
  • 30 – रोहित शर्मा
  • 30 – रिकी पोंटिंग

जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने के सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब विश्‍व में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्‍के जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा के 241 मैचों में 273 छक्‍के हो गए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज

  • 351 – शाहिद अफरीदी
  • 301 – क्रिस गेल
  • 273 – रोहित शर्मा
  • 270 – सनथ जयसूर्या
  • 229 – एमएस धोनी

बता दें कि रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और छह छक्‍के की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। माइकल ब्रेसवेल ने बोल्‍ड करके भारतीय कप्‍तान की पारी का अंत किया।