सिनसिनाटी 17 अगस्त।सानिया मिर्जा और शुआई पिंग की जोड़ी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
प्री-क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने जूलिया गोरजेस और ऑल्गा सावचुक की जोड़ी को हराया। क्वार्टर फाइनल मैच आज बाद में होगा।पुरूष डबल्स में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी भी आज अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
पुरूष सिंगल्स में रफेल नडाल फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।