Thursday , January 16 2025
Home / MainSlide / छुट्टियों के बाद संसद का सत्र कल से फिर होगा शुरू

छुट्टियों के बाद संसद का सत्र कल से फिर होगा शुरू

नई दिल्ली 26 दिसम्बर।साप्‍ताहिक अवकाश और क्रिसमस की छुट्टियों के कारण संसद की बैठक कल चार दिन के बाद फिर शुरू होगी।

शीतकालीन सत्र का लगभग आधे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विपक्ष के बार-बार बाधा पहुंचाए जाने के कारण बहुत सा विधायी कार्य लंबित है।लोकसभा की कार्य सूची के अनुसार बृहस्‍पतिवार को मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पेश किया जाना है। इस महीने के मध्‍य में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

लोकसभा में अब तक अचल संपत्ति संशोधन विधेयक, वन अधिनियम संशोधन विधेयक, केन्‍द्रीय सड़क निधि संशोधन विधेयक और दूसरे पूरक मांगों तथा उससे संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किए जा चुके हैं।

राज्‍यसभा ने आई आई एम विधेयक और कंपनी संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है।ये दोनों विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुके हैं। इस महीने की 15 तारीख को शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने की पांच तारीख को समाप्‍त हो रहा है। वस्‍तु और सेवाकर राज्‍यों की क्षतिपूर्ति संशोधन विधेयक पहले पारित विधेयक के स्‍थान पर लाया जा रहा है जो इस वर्ष सितम्‍बर में जारी अध्‍यादेश का स्‍थान लेगा।