Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / कृषि और वाणिज्य मंत्रालयों में अधिक तालमेल होना चाहिए- फड़णवीस

कृषि और वाणिज्य मंत्रालयों में अधिक तालमेल होना चाहिए- फड़णवीस

नई दिल्ली 18 जुलाई।महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़णवीस ने आज कहा कि केन्‍द्र सरकार को वित्‍त आयोग द्वारा सुझाए गए अनुदानों और आवंटनों को राज्‍यों में कृषि के क्षेत्र में सुधार के साथ जोड़ना चाहिए।

समिति के संयोजक श्री फड़नवीस ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कि भारतीय कृषि में परिवर्तन के लिए उच्‍चाधिकार प्राप्‍त मुख्‍यमंत्रियों की समिति की पहली बैठक में इस प्रस्‍ताव पर चर्चा हुई थी।उन्होने कहा कि कृषि और वाणिज्‍य मंत्रालयों में अधिक तालमेल होना चाहिए, क्‍योंकि कृषि,उत्‍पादन से जुड़ा हुआ है और वाणिज्‍य मंत्रालय बिक्री से।

उन्‍होंने कहा कि जब तकसभी राज्‍यों के बीच सहमति नहीं बनती है तब तक कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव नहीं होगा।