Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को मिली जमानत

मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को मिली जमानत

रायपुर 28 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में लगभग दो माह से जेल में बन्द पत्रकार विनोद वर्मा को आज जमानत मिल गई है।

रायपुर की सीबीआई अदालत ने 60 दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश ऩही किए जाने के कारण श्री वर्मा के वकीलों द्वारा पेश की गई जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया।अदालत ने जमानत के साथ कुछ शर्ते भी लगाई है।

श्री वर्मा को रायपुर पुलिस ने 27 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। रायपुर केन्द्रीय जेल में बन्द रहे श्री वर्मा को देर शाम कागजी औपचारिकाएं पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया।