Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का भारी असर

छत्तीसगढ़ में जनता कर्फ्यू का भारी असर

रायपुर 22 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान का आज छत्तीसगढ़ में भारी असर है।सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है।

राजधानी में रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन,या अन्य सार्वजनिक स्थान जहां रविवार को भी लोगो की भारी भीड़ नजर आती थी,आज वहां सन्नाटा पसरा है।रेलवे स्टेशन पर के यात्री विश्रामालय में कुछ महिला एवं पुरूष यात्री दिखे है,जबकि प्लेटफार्म एवं परिसर मे सन्नाटा है।बस स्टेशन पर कल शाम से ही सन्नाटा छा गया था।आज भी वहां सन्नाटा पसरा है।

राजधानी में एक युवती के पिछले सप्ताह संकमित होने की पुष्टि होने के बाद से ही प्रशासन जहां काफी सतर्क रहा है,वहीं लोग भी काफी सचेत रहे है।राज्य के दूसरे सभी शहरों,बाजारों एवं कस्बों तक में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर होने की सूचना मिली है। लोगो ने स्वतः ही इसमें शामिल होकर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। राज्य के आदिवासी बाहुल इलाके में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर है।