Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही भारतीय मूल की ये नेता..  

राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही भारतीय मूल की ये नेता..  

भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली (Nikki Haley) राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. वह इसी महीने की 15 फरवरी तक 2024 के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत की घोषणा कर सकती हैं. भारतीय मूल की 51 वर्षीय हेली ने छह साल तक दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर के रूप में कार्य किया है. द पोस्ट एंड कूरियर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक हेली औपचारिक रूप से 15 फरवरी को दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में एक कार्यक्रम में व्हाइट हाउस के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगी. पहले इनकार फिर स्वीकार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली हेली ने पहले कहा था कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगी. इस महीने की शुरू में हेली ने फॉक्स न्यूज से कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन का दूसरा कार्यकाल नहीं हो सकता है. वह नई नेता हो सकती हैं, जो देश को एक नई दिशा में ले जा सकती हैं. यूएन में राजदूत थीं हेली हेली, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के दौरान संयुक्त राष्ट्र (UN) में राजदूत के रूप में कार्य किया था, ने कहा था कि वह अभी भी राष्ट्रपति पद के लिए संभावित दौड़ पर विचार कर रही हैं. 51 वर्षीय अमेरिकी नेता से जब पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने जा रही हैं, उन्होंने कहा, मैं यहां कोई घोषणा नहीं करने जा रही हूं. गौरतलब है कि अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होना है. आपको बताते चलें कि अगर निकी हेली चुनाव जीत जाती हैं तो ये पहला मौका होगा जब अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों अहम पदों की कमान भारतीय मूल की अमेरिकी महिलाओं के हाथ होगी. दरअसल अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की अमेरिकी नेता हैं.