पुणे 29 अगस्त।भीमा कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार पांच में से तीन संदिग्ध वामपंथी कार्यकर्ताओं को आज पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा।
पुणे के पुलिस दल ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से मुंबई, रांची, हैदराबाद, दिल्ली, फरीदाबाद और गोवा में उनके घरों पर छापे मारे और उन्हें गिरफ्तार किया।
सिविल लिबर्टी कार्यकर्ता और माओवादी विचारक वरवर राव को गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। ट्रांजिट वारंट पर भेजे जाने से पहले उसे हैदराबाद की नामपल्ली अदालत में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुम्बई में वर्नोन गोंजाल्वेज़ और अरुण फेरेरा, फरीदाबाद में वकील सुधा भारद्वाज और दिल्ली में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा के घरों में भी तलाशी ली गयी।
ये गिरफ्तारियां पहली जनवरी को पुणे के निकट भीमा कोरेगांव में जातीय हिंसा भड़कने से कुछ दिन पहले एक जनसभा आयोजित किए जाने के सिलसिले में की गईं।