रियाद 29 दिसम्बर।भारत के विश्वनाथन आनंद ने रियाद में विश्व रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है। उन्होंने टाइब्रेकर में रूस के व्लादिमिर फेदोसीव को दो-शून्य से हराकर खिताब जीता ।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वर्ल्ड रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीतने पर आनंद को बधाई दी है। खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर ने भी श्री विश्वनाथन आनंद को बधाई दी है।
आनंद के प्रतिद्वंद्वी रहे रूस के गैरी कास्पारोव ने भी खिताब जीतने पर उन्हें बधाई दी है।