Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / ईरान एवं इराक के बीच आए भूकम्प से 160 से अधिक लोगो की मौत

ईरान एवं इराक के बीच आए भूकम्प से 160 से अधिक लोगो की मौत

अंकारा/बगदाद 13 नवम्बर।ईरान और इराक के बीच उत्तरी सीमा क्षेत्र में 7.3 तीव्रता के भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 160 हो गई है।हजारों लोगों के घायल होने की खबर है।

इराक में अधिकारियों ने बताया कि सुलेमनिया सूबे में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं। ईरान में आपात संगठन के प्रमुख ने 129 लोगों के मारे जाने और एक हजार से अधिक लोगों के घायल होने की खबर दी है।ईरान के रेड क्रेसेंट संगठन के प्रमुख मुर्तजा सलीम ने कम से कम आठ गांवों में भारी नुकसान होने की बात कही है।तुर्की और इस्राइल में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकम्प का केंद्र इराक के सुलेमनिया से 103 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में लगभग 34 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

मध्य अमरीकी देश कोस्टा रिया एवं जापान के पूर्वी तट पर भी भूकम्प के भारी झटके महसूस किए गए है।यहां से अभी किसी जानमाल के नुकसान की खबर नही है।