Tuesday , March 21 2023
Home / देश-विदेश / जम्मू हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन

जम्मू हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन

जम्मू 17 अगस्त।केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।

श्री राजू ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय उड्डयन क्षेत्र विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते उड्डयन क्षेत्रों में से है और हाल के दिनों में इस क्षेत्र के जबर्दस्त विकास की दिशा में कई उपाय किए गए हैं।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू हवाई अड्डे की टर्मिनल इमारत को आधुनिक बनाने पर केन्द्र का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा,  प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह मौजूद थे।