नई दिल्ली 08 दिसम्बर।दिल्ली सरकार ने शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। सरकार ने अस्पताल को इलाज में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है।
अस्पताल ने 30 नवम्बर को समय पूर्व जन्मे जुड़वा बच्चों को मृत घोषित कर पोलिथीन बैग में मां-बाप को सौंप दिया था। बच्चों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय पता चला कि उनमें से एक जीवित है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि नवजात शिशु की मृत्यु के मामले में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।उन्होने कहा कि..मैक्स हॉस्पिटल में एक बच्चे का जो इश्यू हुआ था शालीमार बाग में, उसकी फाइनल इंक्वायरी रिपोर्ट आ गई है। हम क्रिमनल निग्लिजेंस को बर्दाश्त नहीं कर सकते किसी भी तरह की और जो यह हुआ यह एक्सेप्टेबल नहीं है। तो मैक्स शालीमार बाग हॉस्पिटल का दिल्ली सरकार लाइसेंस कैंसिल करती है..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India