कोट्टाराकरा में हिंसक अवस्था में अस्पताल लाए गए एक मरीज ने तड़के एक महिला हाउस सर्जन और चार अन्य को मारा चाकू
कोट्टाराकरा में हिंसक अवस्था में अस्पताल लाए गए एक मरीज ने बुधवार तड़के एक महिला हाउस सर्जन और चार अन्य को चाकू मार दिया।
कोट्टारक्कारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह व्यक्ति अचानक उत्तेजित हो गया और कैंची और चाकू से वहां खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि महिला डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी को अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हो गए। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
कानून व्यवस्था के एडीजीपी अजित कुमार ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। आरोपी ने डॉ. वंदना दास पर उस समय हमला किया जब वह आरोपी के घाव की मरहम-पट्टी कर रही थी। आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को भी चाकू मारा है। आरोपी एक शराबी है।