Wednesday , September 17 2025

Drishyam 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के वेडिंग फोटोज हुई वायरल..

दृश्यम 2 (Drishyam 2) के निर्देशक अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) ने बीते दिन गोवा में एक दूसरे को अपना जीवासाथी चुना। 9 फरवरी को शादी के बाद अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक और शिवालिका ने कैप्शन में लिखा, ‘आप प्यार को नहीं ढूंढ़ते हैं, प्यार आपको ढूंढ़ता है। इसका किस्मत से भी कनेक्शन होता है, और कहते हैं कि आपके तारों में लिखा होता है। बीती रात 9 फरवरी को हमने हमारे करीबी लोगों के बीच शादी की। ये हमेशा ही हमारे लिए सबसे मैजिकल मूमेंट्स में शामिल रहेगा। आज से हम हमारी नई जर्नी शुरू कर रहे हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi)

 
शादी में सेलेब्स हुए शामिल शिवालिका- अभिषेक के वेडिंग फंक्शन्स 8 फरवरी को शुरू हुए थे, वहीं 9 को शादी और उसके बाद पार्टी। बता दें कि शिवालिका और अभिषेक के कॉस्ट्यूम्स को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। इस शादी में शिवालिका और अभिषेक के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे, जिस में अजय देवगन, अमान देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, सनी सिंह, भूषण कुमार, लव रंजन, इशिता राज शर्मा सहित कई और सेलेब्स शामिल रहे। जुलाई में हुई थी सगाई गौरतलब है कि अभिषेक और शिवालिका एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों की सगाई शिवालिक के बर्थडे के दिन 24 जुलाई को हुई थी। अभिषेक ने शिवालिका ओबरॉय को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था। 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके शिवालिका ने अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशयली अनाउंस किया था।  वहीं अभिषेक के पिता कुमार मंगत पाठक बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता हैं। शिवालिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वर्ष 20