वाशिंगटन 01 जनवरी।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए उस पर झूठ और फरेब का आरोप लगाया है।
श्री ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि अमरीका अब पाकिस्तान को और सहायता नहीं देगा।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों को सुरक्षित शरणस्थली उपलब्ध कराता है,जिनका अमरीका, अफगानिस्तान में सफाया करना चाहता है।नववर्ष के पहले दिन आज अमरीका ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की।
श्री ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि अमरीका ने पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से अधिक की सहायता दी है, लेकिन उसके बदले पाकिस्तान ने अमरीकी नेताओं को बेवकूफ बनाया है।
अमरीका के आरोप के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की।जियो टीवी ने खबर दी है कि दोनों नेताओं ने श्री ट्रंप के बयान की व्यापक समीक्षा की। बाद में आसिफ ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान जल्द ही अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का जवाब देगा।