Sunday , October 12 2025

कटरा में भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर के कटरा में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप रात 10.07 बजे 25 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का केंद्र कटरा से 89 किमी पूर्व में था।

नुकसान की खबर नहीं

अधिकारियों ने बताया कि कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश के रियासी और डोडा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कटरा बेल्ट में 17 फरवरी को भी 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।