Thursday , March 20 2025
Home / देश-विदेश / भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने लद्दाख में की एहतियातन लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने लद्दाख में की एहतियातन लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख एओआर में एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की। इस लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और उच्च ऊंचाई के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर को क्षति पहुंची है। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना के बाद विमान को निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना के बाद विमान को निकटतम एयरबेस पर ले जाया गया है। कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।