तेहरान 02 जनवरी।ईरान में छठे दिन भी विरोध प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें जारी रहीं।
मध्यवर्ती प्रांत इस्पहाल में हिंसक घटनाओं में कल रात नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22 हो गयी है।विरोध प्रदर्शन मशाद शहर में पिछले बृहस्पतिवार को शुरू हुआ था। पहले यह मूल्यवृद्धि और भ्रष्टाचार के खिलाफ था, लेकिन इसने बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी आंदोलन का रूप ले लिया।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई के खिलाफ भी नारे लगाए।राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि कानून तोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India