Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सरकार राजधानी,शताब्दी की खाली सीटों को भरने का कर रही उपाय – पीयूष

सरकार राजधानी,शताब्दी की खाली सीटों को भरने का कर रही उपाय – पीयूष

नई दिल्ली 03 जनवरी।सरकार राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस सहित सभी रेलगाडि़यों में अधिक से अधिक बर्थ भरने के उपाय कर रही है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में सवालों के जवाब में बताया कि चार्ट बनने के बाद खाली सीटों की बुकिंग पर मूल किराये में दस प्रतिशत की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि केरल सहित कुछ राज्यों में रेल नेटवर्क के विकास में सबसे बड़ी बाधा पर्याप्त जमीन का अभाव है।

रेलमंत्री ने सांसदों से इन राज्यों में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए जमीन लेने में मदद का आग्रह किया।