Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुंचेड़ियन का मुकाबला फ्रांस के खिलाडियों से

रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुंचेड़ियन का मुकाबला फ्रांस के खिलाडियों से

पुणे 04 जनवरी। महाराष्ट्र ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुंचेड़ियन की भारतीय जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के सिमोन जाइल्स और पियरे ह्यूज हर्बर्ट की जोड़ी से होगा।

बोपन्ना और नेदुंचेड़ियन ने कल भारत के ही लिएंडर पेस और पूरब राजा की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।