Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रमन ने कहा, झूठे आरोप लगाने वालों पर करेंगे कानूनी कार्यवाही

रमन ने कहा, झूठे आरोप लगाने वालों पर करेंगे कानूनी कार्यवाही

रायपुर 01 मार्च।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आय से अधिक सम्पति के मामले में दायर याचिका खारिज होनो को सत्य की जीत करार देते हुए कहा कि वह झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्यवाही पर विचार करेंगे।

डा.सिंह ने आज यहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ आहूत प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन पर लगातार आरोप ही नही लगाते रहे है बल्कि कांग्रेस नेता के माध्यम से उनके खिलाफ याचिका भी लगवाई गई।अदालत के आज के आदेश के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो गया है।उन्होने कहा कि उनकी छवि को खराब करने की लगातार कोशिश कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने के बाद से ही की जाती रही है।

उन्होने कहा कि जिन लोगो ने उन पर झूठे आरोप लगाए और न्यायालय गए उन पर कार्यवाही पर विचार करेंगे।इस बारे में वह अपने अधिवक्ताओं से चर्चा करेंगे।