Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

चंडीगढ़ 05 सितम्बर।पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरि‍न्‍दर सिंह ने बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्‍फोट की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं।

इस विस्‍फोट में 19 लोग मारे गये और 27 अन्‍य घायल हो गये। बटाला के उप-जिलाधिकारी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से झुलसे लोगों को 25 हजार रुपये की अनु्ग्रह राशि देने की घोषणा की है।