Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने 15 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण… 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने 15 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण… 

इस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) के 15 उग्रवादियों ने संगठन प्रमुख तोशाम मोसांग के साथ रविवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित घर वापसी समारोह के दौरान उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य पूर्वोत्तर में शांति बहाल करना है

समारोह में उप मुख्यमंत्री चोना मीन, राज्य के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स के साथ असम राइफल्स के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह के अनुसार, चीन निर्मित नौ एमक्यू श्रृंखला के हथियार, दो एके-47 राइफल, चीन निर्मित एक पिस्तौल, 19 मैगजीन, गोला बारूद, चार चीनी हथगोले और कई अन्य हथियार उग्रवादियों ने इस दौरान पुलिस को सौंपे। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को उनके पुनर्वास के लिए सरकारी समर्थन का आश्वासन देते हुए खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य पूर्वोत्तर में शांति बहाल करना है। परिणामस्वरूप कई उग्रवादी समूहों ने पहले ही संबंधित राज्य सरकारों के साथ शांति वार्ता शुरू कर दी है और कई पहले ही मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।