नई दिल्ली 19 अगस्त।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए नौसेना की भूमिका की सराहना की है।
नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन में श्री सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि जलपोतों और विमानों की सक्रियता से तैनाती करने के जरिए नौसेना किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है।उन्होंने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सबसे बडे अभियान ऑपरेशन समुद्र सेतु के लिए नौसेना को बधाई दी जिसने राष्ट्रीय हित में अत्यधिक योगदान दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित पडोसी देशों से करीब चार हजार लोगों को स्वदेश लाने में मदद की।उन्होने कहा कि नौसेना ने प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर अपने जलपोत और विमान तैनात करने के जरिए समुद्री हितों की रक्षा के लिए हमारे मिशन के आधार पर प्रभावशाली ढंग से कार्य किया।
उन्होंने कहा कि इन तैनातियों से समुद्री क्षेत्र में जागरूकता बढाने में सहायता मिली और तेजी से मानवीय सहायता तथा राहत उपलब्ध कराई जा सकी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India