
भुवनेश्वर 05 जनवरी।केंद्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ओडि़सा में उच्च गति 5जी सेवाओ की शुरूआत की।
श्री वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि अगस्त 2024 तक सम्पूर्ण ओडिसा में 5जी सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी तथा प्रत्येक गांव में फाइबर इंटरनेट पहुंच जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की मदद से राज्य में 5जी का मजबूती से प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ओडिसा के सात हजार गांव में पांच हजार टावर लगाने के लिए पांच हजार छह सौ करोड रूपये आवंटित किये हैं।
केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस मौके पर कहा कि 5जी तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेंगे। उन्होंने कहा कि 5जी तकनीक स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में भी कई प्रकार से सहायक होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India