Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / कनाडा में ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत…

कनाडा में ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत…

कनाडा में ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और पैदल चल रहे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दर्दनाक सड़क हादसा 13 मार्च को क्यूबेक सिटी के उत्तर में अम्की शहर में हुआ। क्यूबेक पुलिस की प्रवक्ता हेलेन सेंट पियरे के मुताबिक, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या जानबूझकर लोगों को कुचला?

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने में है कि क्या 38 वर्षीय आरोपी ने जानबूझकर लोगों को कुचला था? पियरे ने आगे कहा कि ये देखने में ही लग रहा है कि घटना सामान्य नहीं है। हालांकि अब इलाके के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। संदिग्‍ध को गिरफ्तार कर लिया है।