Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत की अर्थी को दिया कांधा

महंत ने बाल सखा गोपाल थवाईत की अर्थी को दिया कांधा

रायपुर 15 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी श्री गोपाल थवाईत जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

डा.महंत ने कहा मेरे बाल सखा बड़े भाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कोरबा जिला प्रभारी श्री गोपाल थवाईत जी के निधन की खबर से मन बेहद विचलित व दुखी है, पूरे परिवार में शोक शोक व्याप्त है।उन्होने कहा कि, गोपाल जी मेरे सहपाठी मित्र जो कक्षा 9वीं से मेरे साथ रहे कालेज के दिनों में रूम मेट भी थे तब से आज तक साथ साथ रहे हर अच्छे व बुरे दौर में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले मेरा प्रिय मित्र व पारिवारिक सदस्य रहे। परम पिता परमात्मा मृतात्मा को शांति प्रदान करे व परिजनो को इस अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें !

डॉ महंत ने बड़े दुखी मन से अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ” एक और साथी बिझड गया..”मन दुःखी आंख नम थी, बड़े भाई, मित्र गोपाल थवाईत जी की अंतिम यात्रा में शामिल हो कर उन्हें कांधा दिया।गोपाल जी 56 वर्षो के साथी रहे कालेज के दिनों में रूम मेट भी थे तब से आज तक साथ साथ रहे। ईश्वर से प्रार्थना उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, परिजनों और सभी उनके चाहने वालों इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।