Friday , January 10 2025
Home / बाजार / ओप्पो ने बीते दिनों भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip किया लॉन्च…

ओप्पो ने बीते दिनों भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip किया लॉन्च…

चाइनीज टेक कंपनी Oppo बीते दिनों अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन OPPO Find N2 Flip लेकर आई है। आज 17 मार्च से यह फोल्डेबल डिवाइस भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस स्मार्टफोन में इनोवेटिव डिजाइन के अलावा फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं और प्रीमियम सेगमेंट में यह सैमसंग और मोटोरोला जैसे ब्रैंड्स के फ्लिप फोन्स को टक्कर देगा। खास बात यह है कि पहली ही सेल में फोल्डेबल ओप्पो फोन खरीदने पर ढेरों ऑफर्स मिल रहे हैं।
OPPO Find N2 Flip को ग्राहक शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे, जहां इसपर ढेरों बैंक कार्ड ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा मिल रहा है। पुराने स्मार्टफोन के बदले इसपर भारी एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया गया है। अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और इसके लिए खर्च करने को तैयार हैं तो OPPO Find N2 Flip अच्छा विकल्प हो सकता है। डिजाइन और हिंज मकैनिज्म को लेकर ओप्पो के इस फोन की पहले ही तारीफ हो रही है। बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें ओप्पो फोल्डेबल फोन भारतीय मार्केट में OPPO Find N2 Flip को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें American Express, Flipkart Axis Bank Credit Card, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स शामिल हैं। इसी तरह Kotak Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर भी 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती और फ्लिपकार्ट पे लेटर से भुगतान की स्थिति में 5,000 रुपये के गिफ्ट कार्ड्स जीतने का मौका मिल रहा है और नवंबर, 2023 तक के लिए सरप्राइज कैशबैक कूपन्स मिलेंगे। चुनिंदा मॉडल्स पर 10,000 रुपये के एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है और ग्राहक कुल 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ नया ओप्पो फोन खरीद सकते हैं। इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। ओप्पो डिवाइस एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।