Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तेईस वस्तुओं पर जीएसटी आज से हुई कम

तेईस वस्तुओं पर जीएसटी आज से हुई कम

नई दिल्ली 01 जनवरी।वस्तु और सेवाकर(जीएसटी)की दर में कटौती के साथ ही आज से 23 वस्तुएं और सेवाएं सस्ती हो गई हैं। इनमें सिनेमा के टिकट, टेलीविजन और मॉनिटर स्क्रीन तथा पावर बैंक शामिल हैं।

जीएसटी परिषद ने 22 दिसम्बर को 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दर में कटौती की थी।म्‍यूज़िक बुक, संरक्षित सब्जियां और जनधन योजना के तहत बैंक खातों को कर से छूट दी गई थी।

सर्वोच्च 28 प्रतिशत के स्लैब में सीमेंट, बड़े स्क्रीन के टेलीविजन और डिशवॉशर के अलावा विलासिता की वस्तुएं रखी गई हैं।जिन वस्तुओं पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है उनमें पुली, ट्रांसमिशन सेप्ट और ट्रैंक, गियर बॉक्स और इस्तेमाल टायर, लिथियम बैटरी के पावर बैंक, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा रिकार्डर और वीडियो कंसोल शामिल हैं।

जीएसटी परिषद ने दिव्यांगों के वाहन के कल-पुर्जे पर कर दरें घटाकर 28 से पांच प्रतिशत की है। सरकार द्वारा द्विपक्षीय समझौतों के तहत गैर अनुसूचित या चार्टर संचालन द्वारा तीर्थयात्रियों की हवाई यात्रा पर अब केवल पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।