कांकेर 19 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले के बाबू दबेना पहुंचकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व.सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री बघेल ने स्वर्गीय पोटाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय श्री पोटाई के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री पोटाई के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि श्री सोहन पोटाई आदिवासियों के बड़े नेता थे, वे आदिवासियों के अधिकार के लिए पूरे जीवनभर लड़ते रहे। उन्होंने चार बार लोकसभा में कांकेर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यमंत्री ने सांसद श्री पोटाई के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
श्री बघेल के साथ इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर लोक सभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India