Thursday , December 12 2024
Home / खास ख़बर / बार्सिलोना में आतंकी हमले में 13 मरे 100 घायल

बार्सिलोना में आतंकी हमले में 13 मरे 100 घायल

मैड्रिड 18 अगस्त। स्पेन में बार्सिलोना के प्रसिद्ध लास रैमब्लास पर्यटन क्षेत्र में कल शाम आतंकी हमले में 13 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए।

    पुलिस के अनुसार बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में पैदल चल रही भीड़ को वैन से कुचल कर हमले को अंजाम दिया गया। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दूसरा हमला बार्सिलोना से 100 किलोमीटर दूर कैम्ब्रिल्स में हुआ।यहां कार ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की. इस घटना में एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए।हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां 4 आतंकियों को मार गिराया।
कैटोलोनिया क्षेत्र के प्रमुख कार्ल्स पुजेमोंट ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस हमले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वैन का ड्राइवर अब भी फरार है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है।

    आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।