नई दिल्ली 12 जुलाई।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि 2024-25 तक भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सरकार का लक्ष्य वास्तविक योजना पर आधारित है।
श्रीमती सीतारामन ने राज्यसभा में आज बजट पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए केन्द्रीय बजट में प्रस्तावित विभिन्न उपायों का ब्यौरा दिया। वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में जो व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है, वह राजकोषीय सुदृढता से समझौता किये बिना निवेश में वृद्धि की योजना पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।उन्होने कहा कि यह बजट-कृषि, सामाजिक क्षेत्र, विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। 2019-20 के अंतरिम बजट में उल्लिखित जीडीपी के तीन दशमलव 4 प्रतिशत के मुकाबले 3 दशमलव 3 प्रतिशत रहने का राजकोषीय घाटे को ध्यान में रखा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India