आईपीएल के आगामी सीजन में ध्वस्त हो सकता है धवन का रिकॉर्ड , पढ़े पूरी खबर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा। फैंस को एक बार फिर धूम-धड़ाके की उम्मीद है। टूर्नामेंट में जहां कई नए कीर्तिमान बनेंगे तो अनेक पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे अधिक बाउंड्री लगाने का है, जो फिलहाल शिखर धवन के नाम है।
धवन भले ही अभी आईपीएल के ‘बाउंड्री किंग’ हों लेकिन विराट कोहली और डेविड वॉर्नर उनसे ‘बादशाहत’ छीनने के नजदीक हैं। धवन अब तक 837 बाउंड्री जमा चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 701 चौके और 136 छक्के ठोके हैं। वहीं, कोहली और वॉर्नर 800 बाउंड्री का आंकड़ा पार करने से कुछ कदम दूर हैं। कोहली ने आईपीएल में 796 बाउंड्री लगाई हैं, जिसमें 578 चौके और 218 सिक्स शामिल हैं। वॉर्नर के खाते में 793 बाउंड्री हैं। उन्होंने 561 चौके और 211 छक्के मारे हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथा नाम ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (761) का है। गेल ने 405 चौके जमाने के अलावा 357 सिक्स उड़ाए हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने लीग में 759 बाउंड्री जड़ी हैं। उन्होंने 519 चौके और 240 छक्के लगाए हैं। ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना (70) लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 506 चौके और 203 सिक्स ठोके हैं। रैना के बाद एबी डिविलियर्स (664) और रॉबिन उथप्पा (663) का नंबर है।