Friday , November 28 2025

अमरीकी ओपन में महिला सिंगल्स का फाइनल का मुकाबला कल

न्यूयार्क 07 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स का फाइनल मुकाबला सेरेना विलियम्‍स और बियांका एंद्रीस्‍कू के बीच होगा। यह मैच कल तड़के खेला जाएगा।

पुरुष सिंगल्‍स का खिताबी मुकाबला 18 बार के ग्रैडस्‍लेम विजेता राफेल नडाल और रूस के डेनिल मेदवेदेव के बीच सोमवार को खेला जाएगा।