Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / 14 विभिन्न देशों में छिपे है भारत के 28 वांछित गैंगस्टर, पढ़े पूरी खबर

14 विभिन्न देशों में छिपे है भारत के 28 वांछित गैंगस्टर, पढ़े पूरी खबर

भारत के 28 वांछित गैंगस्टर 14 विभिन्न देशों में छिपकर भारत विरोधी गतिविधियों में लगे हैं। केंद्र ने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले इन वांछित गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। सूत्रों ने बताया कि इनमें से नौ कनाडा में और पांच अमेरिका में छिपे हैं। इनके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं। इन गैंगस्टरों में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ शामिल है।
अमेरिका में छिपा है गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु अमेरिका में छिपा है। सूत्रों के मुताबिक, उस पर आतंकी हमला करने और फिल्म व व्यवसाय जगत की प्रमुख हस्तियों की हत्या करने का आरोप है।

कनाडा में छिपे नौ वांछित गैगस्टर

कनाडा में छिपे नौ वांछित गैंगस्टरों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, स्नोवर ढिल्लों, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज व गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर शामिल है।

अमेरिका मे छिपे 5 गैगस्टर

अमेरिका में पांच गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह अनमोल बिश्नोई, हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह उर्फ दरमन खलों और अमृत बल छिपा बैठा है। विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ नवांशहरिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में छिपा हुआ है।