नई दिल्ली 16 जनवरी। मोदी सरकार ने हज के लिए दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है,और सब्सिडी पर दिए जाने वाली राशि को लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने पर खर्च किए जाने का ऐलान किया है।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि सब्सिडी का फायदा ऐसे भी एजेंट्स उठा रहे थे,इसलिए हज सब्सिडी बंद कर दी गई है।उन्होंने कहा कि गरीब मुस्लिमों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तुष्टिकरण नहीं, सशक्तिकरण चाहती है।उन्होने कहा कि इस साल 1.75 लाख मुसलमान हज यात्रा पर जाएंगे।अब तक के इतिहास में यह पहली बार है जब इतनी ज्यादा संख्या में यात्री हज यात्रा पर जाने वाले हैं।
उन्होने कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने भारत से पानी के जहाज के जरिए हज यात्रा फिर से आरंभ करने को सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है और दोनों देशों के अधिकारी इससे जुड़े तौर-तरीकों को अंतिम रूप देंगे। उन्होने कहा कि यह अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण के बिना और गरिमा के साथ सशक्तीकरण की हमारी नीति का हिस्सा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India