रायपुर, 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज सुधारक, विचारक, लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सिक्खों के नवें गुरू तेग बहादुर साहब की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
श्री बघेल ने दोनो महापुरूषों की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा ज्योतिबा फुले जी ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए कई कार्य किए। दलितों के प्रति भेद-भाव समाप्त कर उन्हें समाज में स्थान दिलाने के लिए महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने न सिर्फ महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्रीबाई फुले को भी शिक्षा दिलाई जिससे वे भारत की पहली अध्यापिका बनीं।
श्री बघेल ने सिख धर्म के नवें गुरू तेग बहादुर साहब की 11 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सत्य और धर्म के लिए तेग बहादुर साहब ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों की घोर आलोचना की और सामाजिक हित के कई काम किए। मानवीय मूल्यों के लिए उनके द्वारा स्थापित सिद्धांत और आदर्श हमें सदा राह दिखाते रहेंगे।