Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भंसाली की फिल्म पद्मावती को कुछ परिवर्तनों के साथ सेंसर बोर्ड देगा मंजूरी

भंसाली की फिल्म पद्मावती को कुछ परिवर्तनों के साथ सेंसर बोर्ड देगा मंजूरी

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।केन्‍द्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड(सीबीएफसी)ने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावती को कुछ परिवर्तनों के साथ मंजूरी देने का फैसला किया है।

बोर्ड ने इस बात की पुष्‍टि की है कि वांछित परिवर्तन करने और अंतिम सामग्री प्रस्‍तुत करने के बाद ही फिल्‍म को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।विज्ञप्‍ति के अनुसार श्री भंसाली और निर्माता इन परिवर्तनों पर सहमत हैं।बोर्ड ने फिल्‍म के नाम में और कुछ अन्‍य परिवर्तन करने का सुझाव दिया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यह फैसला किया है कि फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ होना चाहिए जिससे दर्शक समझ पाए की यह कहानी मलिक मोहम्मद जायसी की प्रख्यात  काव्‍य पर आधारित है।

सीबीएफसी के अनुसार इस फिल्म से जुड़े विवादों  को ध्यान में रखते हुए 26 कट लगाए जाएंगे।घूमर गाने में भी बदलाव करने होंगे।फिल्म में शुरुआत में डिसक्लेमर देना होगा कि यह कहानी काल्पनिक है और ‘सती प्रथा’ को बढ़ावा नहीं देती।