Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / संविधान पीठ आज भी आधार पर सुनवाई रखेंगी जारी

संविधान पीठ आज भी आधार पर सुनवाई रखेंगी जारी

नई दिल्ली 18 जनवरी।उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में सरकार के प्रमुख कार्यक्रम आधार और इसे अनिवार्य बनाये जाने वाले 2016 के कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी।

न्यायालय ने इस मामले में कल से सुनवाई शुरू की थी।सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूछा कि क्या कल्याणकारी योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही सरकार को यह सत्यापित करने की जरूरत नहीं है कि इन कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमंद को मिल रहा है या नहीं।

आधार की वैधता को चुनौती देने वाली अनेक याचिकाओं में कहा गया है कि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है।