चेन्नई 19 अक्टूबर।मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पूर्व मॉनसून तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और इससे लगे क्षेत्रों में सक्रिय है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में अगले दो दिन में हलकी से मध्यम बारिश होगी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है।
श्रीलंका के पास बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम में विक्षोभ के कारण हुआ है। अगले दो दिन में तमिलनाडु के अनेक स्थानों और उससे लगे पश्चिमी घाट में भारी बारिश होगी।